छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के खदान में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए, पुलिस अधिकारी के अनुसार 30 से ज्यादा लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी ‘मुरुम’ खदान में गिर गई।दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि घटना कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुई जब पीड़ित डिस्टिलरीज से काम करके घर लौट रहे थे। बस के गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दुर्ग जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि घायलों में से 12 को रायपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की दंडाधिकारी जांच कराई जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।