देहरादून – होली के दिन डुबे युवकों की तलाश में एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीम द्वारा शिवपुरी से पशुलोक बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा सभी वाटर इक्विपमेंट्स की मदद से की जा रही है सर्चिंग साथ ही SDRF डीप डाइवर्स को भी प्रभावी सर्चिंग हेतु प्रयोग किया जा रहा है। डुबे हुए युवकों के परिजन भी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में साथ मे हैं। आज भी टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। SDRF सर्च टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण, उप निरीक्षक सचिन रावत, हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, दरम्यान सिंह,किशोर सिंह, ओमप्रकाश ,रविन्द्र, सुरेंद्र, रजत, मनमोहन, अमन , अनूप एवं अमित कुमार शामिल रहे।