जयपुर -झुंझुनू के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे 14 अधिकारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। सभी अधिकारियों को जयपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिग स्टॉफ ने बताया कि किसी अधिकारी के हाथ में फ्रैक्चर है तो किसी के पैर में फ्रैक्चर है। तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। सीढ़ी के माध्यम से सभी अधिकारियों को खदान के अंदर से रेस्क्यू किया गया था।मंगलवार को लिफ्ट टूटने की वजह से सभी अधिकारी 1800 फीट से अधिकर गहरी खदान में फंस गए थे।