देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर ऋषिपर्णा सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग के अधिकारियों को दिए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभागों को बेहतर आपीस समन्वय बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने वैकल्पिक रूट पर भी सभी तरह के कार्य सुगम सड़क एवं सौन्दर्यीकरण कार्य कराने को कहा। उन्होंने सड़क निर्माण, सौन्दर्यीकरण, साज सज्जा, वानिकी आदि कार्यों में सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को यातायातध्निर्माण कार्यों में बाधक बन रहे विद्युत पोल को स्थानान्तरण करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, अधि0 अभि0 राष्ट्रीय राजमार्ग धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।