देहरादून – उत्तराखंड दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आज बड़ी सौगात देते हुए तीन क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटरों का उद्घाटन किया वही दून अस्पताल में बनने वाले 500 बेड के नए ब्लॉक का शिलान्यास किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में जिस तरह से तेजी से विकास हो रहा है वह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नई क्रांति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है उसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि बीते सालों में उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति आई है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने और आईसीयू बेड की सुविधाएं उपलब्ध होने तक एम्स की स्थापना से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में जो सुधार हुआ है उससे अब लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग भले ही यह मानते हो कि पहला सुख निरोगी काया होती है लेकिन उनका मानना है कि पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा सारे सुख निरोगी काया में ही निहित है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसके लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भर में चलाए गए वैक्सीनेशन ड्राइव से विश्व भर में भारत की स्वास्थ्य सेवाओं और सिस्टम की तारीफ हो रही है। देश में चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत देश के गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं संभव हो सकी हैं।केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज यहां सीएम आवास स्थित मुख्य सेवासदन से डिजिटली तीन क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटरों का उद्घाटन किया गया। उधर केंद्रीय मंत्री ने दून अस्पताल में बनने वाले 500 बेड के नए ब्लॉक का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में जहां चार धाम है तथा बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु देश—विदेश से आते हैं उन्हें सही समय पर उचित इलाज मिल सके सरकार इसके लिए प्रयासरत है। कई बार कुछ दुर्घटनाओं के कारण ऐसी स्थितियां बन जाती है कि लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ दौड़ना पड़ता है या मुंबई दौड़ना पड़ता है। सरकार का प्रयास है कि अब राज्य में ही गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।