भुवनेश्वर – भुवनेश्वर,ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन का नेशनल कन्वेंशन का आयोजन ,फेडरेशन की ओडिसा इकाई द्वारा भुवनेश्वर में मेफेयर कनवेंशन हाल में हॉल में आयोजन किया गया।इस अवसर पर समस्त देश के पधाकारियो के साथ प्रतिनिधि भी आए।आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल ओडिसा,छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया इसमें महामहिम राज्यपाल ने मीडिया से जुड़े मुद्दों पर ध्यानकर्षित किया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए फेडरेशन द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों की भी चर्चा की तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी एम शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए,तत्पश्चात राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार नवरत्न ने पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की इसके पश्चात एल सी भारतीय,सदस्य भारतीय प्रेस परिषद ने अपना क्रांतिकारी वक्तव्य दिया।फेडरेशन द्वारा डेलिगेट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।