PM Modi – पीएम मोदी ने करोड़ों परियोजनाओं की दी सौगात

 अहमदाबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकि आपने कल्पना भी नहीं की होगी।उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है,उन्होंने कहा कि रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है। आज रेलवे में अभूतपूर्व गति से नए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है।पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क अब देश के 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।हमने 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा बढ़ाया है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्य ऐसे थे जहां की राजधानी हमारे देश के रेलवे से नहीं जुड़ी थी। आज देश को 85000 करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स मिले हैं।

PM मोदी ने इन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

  1. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
  2. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
  3. मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
  4. पटना-लखनऊ
  5. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
  6. पुरी-विशाखापत्तनम
  7. लखनऊ-देहरादून
  8. कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
  9. रांची-वाराणसी
  10. खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)
,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *