दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे पीएम मोदी

चेन्नई  – पीएम मोदी मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंच गए हैं। दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी सौगात देंगे। एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 1100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नए टर्मिनल की क्षमता सालाना 44 लाख यात्रियों की है। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी लक्षद्वीप भी जाएंगे। लक्षद्वीप में पीएम मोदी 1150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन विकास परियोजनाओं के तहत लक्षद्वीप में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, साफ पीने के पानी की सप्लाई, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य संबंधी विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *