सकुशल चार धाम यात्रा के लिए पुलिस ने की होटल-व्यापारियों संग गोष्ठी

चमोली। कर्णप्रयाग- आगामी चार धाम यात्रा के सकुशल और सुचारू संचालन की तैयारियों को लेकर आज कर्णप्रयाग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री राकेश भट्ट ने कस्बा कर्णप्रयाग के व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के साथ गोष्ठी की, जिसका उद्देश्य यात्रा काल के दौरान व्यवस्था बनाए रखना और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना था। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित होटल व्यवसायियों और व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सभी से आगामी यात्रा सीजन के लिए कमर कस लेने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का आह्वान किया। इसके पश्चात् उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल आयोजन के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जिनका पालन करना सभी प्रतिष्ठानों के लिए अनिवार्य है।
इस अवसर पर दिशा-निर्देश दिए गए की होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि वे सुरक्षा की दृष्टि से अपने रिसेप्शन और किचन क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
वाहन पार्किंग: होटलों में ठहरने वाले यात्रियों के वाहनों को होटल के पास निर्धारित/उचित स्थान पर ही पार्क करवाया जाए, ताकि मुख्य सड़क पर यातायात बाधित न हो।
रेट लिस्ट डिस्प्ले: सभी प्रतिष्ठानों/होटलों में कमरों के किराए और खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट प्रमुखता से प्रदर्शित की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

अतिक्रमण से बचें: दुकानों का सामान फुटपाथ या सड़क पर रखकर अतिक्रमण न किया जाए, जिससे पैदल चलने वालों के लिए मार्ग सुगम रहे और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
पुलिस सहयोग: चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कर्मचारी सत्यापन: होटलों/प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाया जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे।

आगंतुक रजिस्टर: होटलों में आने वाले आगंतुकों का विवरण आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और रिकॉर्ड को नियमित रूप से अद्यतन किया जाए।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारियों और होटल संचालकों से इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करने और आगामी चार धाम यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की, ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *