देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश देहरादून के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा जिला कारागार देहरादून का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा महिला बैरक में महिलाओं की विभिन्न समस्याओं के संबंध में बातचीत करते हुए उनका समाधान किया गया तथा जेल प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा सचिव द्वारा 18 से 21 वर्ष, किशोर बैरक का भी निरीक्षण किया गया।
इस सप्ताह आए तीन नए बंदियों से उनके उम्र के बारे में पूछताछ की गई तथा उनके अधिवक्ताओं के संबंध में जानकारी ली गई। सभी बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाले निशुल्क अधिवक्ता की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त 18 से 21वर्षीय बंदियों को यह समझाया गया कि वे जेल में रहकर समय का दुरुपयोग न करें तथा जेल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज में हिस्सा लेकर अपने समय का सदुपयोग करें।