मुंबई – बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में हिंदी फिल्में ‘स्त्री 2’, ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ अपना दमखम दिखाने के लिए रिलीज हुईं। हालांकि, रिलीज के बाद ही नतीजे दिखने शुरू हो गए। जहां ‘स्त्री 2’ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। तो वहीं, ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ की हालत खस्ता रही। वहीं, साउथ में ‘डबल इस्मार्ट’, ‘तंगलान’ और ‘मिस्टर बच्चन’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। हालांकि, कुछ फिल्में तो खराब प्रदर्शन के कारण सिनेमाघरों से हट चुकी हैं। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के मंगलवार कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाई हुई है। फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से ही साफ हो गया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी और कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसने ऐसा कर भी दिखाया है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने कलेक्शन से बड़े-बड़े बजट की फिल्मों की कमाई को धूल चटा दी है।