मुंबई – श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह हॉरर-कॉमेडी सीक्वल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई। फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘वेदा’ से था। हालांकि, यह दोनों फिल्मों से काफी ज्यादा आगे निकल गई। रिलीज के बाद से ही ‘स्त्री 2’ रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म अब अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और एक नया मुकाम हासिल करने की तैयारियों में जुट गई है। आइए इसके 16वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं।
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अभिनीत ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 51.8 करोड़ रुपये (पेड रिव्यू को छोड़कर) का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘स्त्री 2′ ने रिलीज के 15 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 433.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया।’स्त्री 2’ धमाकेदार अंदाज में अपने तीसरे वीकएंड की ओर बढ़ रही है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 5.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे ‘स्त्री 2’ का अब तक का कुल कारोबार 438.43 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह इसने यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन ने कुल 434.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस बीच ‘स्त्री 2’ का 16वें दिन का कुल कलेक्शन 438.43 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही कमाई का आंकड़ा और भी ज्यादा आगे बढ़ने वाला है। आने वाले दिनों में ‘स्त्री 2’ के कई अन्य फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली ‘स्त्री 2’ पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नौवीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म और कुल मिलाकर पांचवीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। केवल दो फिल्में जो आगे चलकर इसके सुचारु रूप से चलने में बाधा डाल सकती हैं, वे हैं कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और दलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’। हालांकि, इन दोनों नई रिलीजों के लिए दर्शकों से शानदार लोकप्रियता हासिल करना बहुत जरूरी है।