हरिद्वार –उत्तराखंड की हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 653808 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत को 164056 मतों के अंतर से हराया। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने भी दोनों प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत के बाद कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर परिणाम हमारी उम्मीदों और प्रयासों के अनुकूल आए हैं। प्रदेश के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। मैं हरिद्वार लोकसभा की जनता का आभार प्रकट करता हूं। चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे भारी बहुमत से विजय बनाने का कार्य किया।