देहरादून – विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों के कुशल व स्वास्थ्य की कामना के लिए बाबा सिद्धबलि मंदिर में पूजा अर्चना की है।
कोटद्वार विधानसभा में जुलाई से लगातार भारी बारिश व बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।जिससे कई घर बह गए हैं,साथ ही सैकड़ों घरों में नदी का पानी भरने से लोगों को भारी आर्थिक हानि हुई है।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार व हंस फाउंडेशन के सहयोग से खाद्यान्न सामग्री और कपड़े वितरित कर रही हैं। इसी क्रम में वह आज पौराणिक सिद्ध पीठ बाबा सिद्धबली धाम पहुंची, जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि कि कामना की।