देहरादून – प्रदेश में नदियों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण एक गंभीर विषय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के किनारे सालों से रह रहे हैं लोगों के नियमितीकरण के लिए कैबिनेट में एक समिति का गठन किया गया है। लेकिन सरकार उनको लेकर बहुत ज्यादा गंभीर है जिन्होंने किसी प्रतीक जैसे मन्दिर या मस्जिद के रूप में सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जबरन कब्जे किए हुए हैं वह खुद ही अपने कब्जों को हटा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी और सरकार उन अवैध कब्जों को हटा कर ही मानेगी।