उत्तरकाशी – जिलाधिकारी, उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यातायात व्यवस्था से जुड़े विभागों व अधिकारियों को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम यात्रा मार्गाे पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर यातायात को विनियमित किये जाने तथा गेट सिस्टम व वन वे व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यातायात को सुचारू व सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए वाहनों को चिन्हित स्थानों पर कुछ देर के लिए आवश्यकतानुसार रोक (होल्ड) कर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को पास करते हुए वाहनों को नियंत्रित रूप से आगे के स्थानों हेतु रवाना कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
यमुनोत्री मार्ग पर डामटा, नौगांव, बड़कोट-दोबाटा, खरादी और पालीगाड में वाहनों को रोक (होल्ड) कर नियंत्रित रूप से आगे रवाना कराने की व्यवस्था की गई है। पालीगाड से जानकीचट्टी तक गेट सिस्टम व वन वे व्यवस्था से वाहनों का आवागमन होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगोत्री मार्ग पर भी नगुण, डुंडा, उत्तरकाशी, नेताला, हीना, गंगनानी व सोनगाड में वाहनों को रोक (होल्ड) कर आगे रवाना करवाया जाएगा और सोनगाड से झाला तक गेट सिस्टम/वन वे व्यवस्था से वाहनों का आवागमन होगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का सर्वोच्च ध्यान रखें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत उनसे संपर्क करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।