देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में हुए भू-धंसाव के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्हें राहत एवं बचाव कार्यों में वैकल्पिक सहायता लेने के साथ ही फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अन्य आवश्यक मशीनों को भी ग्राउंड जीरों पर स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके साथ ही अधिकारियों को मौके पर तैनात जिला प्रशासन एवं केंद्रीय एजेंसियों से निरन्तर समन्वय बनाकर राहत सामग्री की किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी जा रही है। बचाव दल व एक्सपर्ट टीम द्वारा पूरी ताक़त के साथ सभी फंसे हुए श्रमिकों को शीघ्र बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।