उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

देहरादून। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर की अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्वतारोही डॉ हर्षवन्ती बिष्ट और प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा गीता रावत जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही।

इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि आज महिला दिवस है और जहां हम महिलाएं खड़ी है उनको यहां तक लाने के लिए महिलाओं ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है।

श्रीमती कपूर ने कहा कि हमारे बीच में सैकड़ों महिला उदाहरण है जिन्होंने समाज के लिए काम किया और उन्हें आदर्श मानकर हम अपने परिवार और समाज को आगे बढ़ा सकते है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ हर्षवन्ती बिष्ट जी ने कहा कि मैं विधायक सविता कपूर जी का आभार व्यक्त करती हु कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम सब आज महिला दिवस मना रहे है इसके लिए बहुत सी महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में काम किए है। जब समाज में समानता नहीं मिलती थी, काम के अवसर नहीं मिलते थे इन सबके बीच महिलाओं ने संघर्ष किए। डॉक्टर बिष्ट ने कहा कि 1908 न्यू यॉर्क में 15000 महिलाओं एकत्र हुई और समान अधिकारियों के लिए लड़ाई लड़ी। महिला उत्पीड़न और भिन्न परिवारिक परिस्थितियों में भी हम रुके नहीं । मेरा आप सभी महिलाओं से यही निवेदन है अपने अधिकारों के लिए आगे आकर आवाज उठाएं आज महिलाएं पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री श्रीमति गीता रावत ने कहा कि यह उपस्थित सभी महिला आदरणीय है और अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कार्यसमापन पर सभी महिलाओं ने फूलों की होली भी खेली और सभी को बधाई दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, अतुल कपूर,हनी पाठक, कंचन गुंसला,रीता विशाल, नीरू छिब्बर, प्रीति भारद्वाज, मुक्ता वर्मा, मीनाक्षी गोदियाल, रजनी देवी, रेनू गेल, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, आशीष शर्मा, राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *