डोईवाला। बुल्लावाला मे पूर्व ग्राम प्रधान परविंदर सिंह बाउ की अध्यक्षता में उत्तराखंड भवन एवं संनिनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत 400 श्रमिकों को श्रमिक किट वितरित की गई। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोशनी के त्योहार दीपावली पर्व की बधाई दी और श्रमिकों को किट वितरित करते हुए कहा श्रमिक हमारे विश्वकर्मा है श्रमिकों के रात दिन की मेहनत की बदौलत से 500 साल पुराना अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ है।
इसलिए हमें उनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को समय-समय पर सरकार टूल किट आदि उपकरण निशुल्क प्रदान करती है श्रम विभाग अधिकारी आनंद शेखर कर्मकार बोर्ड शिविर लगाकर पंजीकृत श्रमिकों की जरूरत के अनुसार समान प्रदान करती है और सरकार की ओर से श्रमिकों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है श्रमिक अपने कार्ड का समय पर रहते हुए नवीनीकरण कर ले। जिससे उन्हें असुविधा का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम में संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र ताड़ियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, पूर्व ग्राम प्रधान बुल्लावाला परविंदर सिंह बाउ, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, सभासद मंजू नेगी,जरनैल सिंह, कुसुम शर्मा,निवर्तमान सभासद ईश्वर रोथान,किशन सिंह नेगी, दीवान सिंह, दीपक रावत, प्रताप बिष्ट, मनोज कांबोज विक्रम सिंह नेगी, रविंद्र पाल, तरसेम सिंह विक्रम सिंह, शिवप्रसाद सती,आशिया परवीन, सुभाष पेग्वाल, धर्म सिंह सोनू कुमार, राजेश गोदियाल,हरि किशोर,विनोद रोथान, निशा चमोली आदि ग्राम वासी, श्रमिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।